logo

न्यू इरा स्कूल के ओलम्पियाड विजेताओं को महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज नें किया सम्मानित।

न्यू इरा स्कूल के ओलम्पियाड विजेताओं को महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज नें किया सम्मानित।

रेवाड़ी, 3 मई।
खोल। कस्बा कुंड के न्यू इरा सीनयर सेकेंडरी स्कूल में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सिल्वर जोन ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज थे और अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर अरविन्द यादव थे। इस मौके पर क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने वाले कृष्ण यादव डीपी मनेठी नें बच्चों को खेलो की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है की सिल्वर जोन इंटरनेशनल ओलम्पियाड पुरे देश में परीक्षा करवाता है। इसी परीक्षा में न्यू इरा स्कूल की छात्रा पलक पुत्री बिल्लू गणियार नें जीके में स्टेट लेवल ओलम्पियाड में दूसरा स्थान हासिल किया और उसको 1845 रुपए की सम्मान राशि से सम्मानित किया। स्कूल के छात्र अंशु पुत्र हरिपाल नें जोन लेवल पर प्रथम रैंक तथा ओलम्पियाड में पुरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया। हिंदी ओलम्पियाड में 11 विधार्थियों का जोन लेवल ओर ओलम्पियाड में प्रथम रैंक हासिल किया। इन सभी बच्चो को 500 रुपए के गिफ्ट बाउचर देकर सम्मानित किया। ओवरवाल परिणाम में सभी विषयों में 79 बच्चो को गोल्ड मेडल, 34 बच्चों को सिल्वर मेडल व 34 बच्चों को ही ब्रोज़ मेडल मिला। अपने सम्बोधन में महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज नें इन विजेता बच्चो को अपनी ओर से शुभकामनायें देते हुए कहा कि ये बच्चे भविष्य में भी अपने स्कूल व परिजनों का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी बच्चो को संकल्प दिलवाया कि वो शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी ग्रहण करेंगे। स्कूल चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव नें सभी आंगतुको का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी परीक्षाओं से बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनके अंदर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू होती है।

70
5211 views